- अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने बेशकीमती भूमि कराई कब्जा मुक्त
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भू माफियाओं के विरुद्ध निरंतर स्तर पर अधिकारियों के द्वारा अभियान संचालित करते हुए अवैध कब्जों से जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। मेजर सोहन वीर सिंह निवासी आर-2/234 राजनगर गाजियाबाद ने जिला अधिकारी को लिखित शिकायत दी थी कि वे ग्राम दीनानाथपुर पूठी खाता नंबर 00343 एवं खसरा नंबर 293म और खाता नंबर 00030, खसरा नंबर 290, 291, 292 के बतौर बैनामा मालिक व काबिज हैं। उनके द्वारा अपनी भूमि पर जाने वाले रास्ते पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे उनको अपने खेतों में जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संबंधित शिकायत को तत्काल गंभीरता के साथ लिया और इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर डीपी सिंह को मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। डीएम के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर डीपी सिंह के द्वारा प्रार्थी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जांच की गई और जांच के उपरांत जमीन के रास्ते को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।