- जीडीए बोर्ड सदस्य को इतना पीटा कि कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती
- पार्टी कार्यालय पर ही की गई मारपीट, वैश्य समाज में आक्रोश, दिया धरना
गाजियाबाद। अनुशासित कहे जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में भी अनुशासन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शुक्रवार को नेहरुनगर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर एक पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी व जीडीए बोर्ड सदस्य पवन गोयल आपस में भिड़ गए। आरोप है कि पूर्व विधायक व उसके समर्थकों ने जीडीए बोर्ड सदस्य को बेहरमी से पीटा। गंभीर हालत में जीडीए बोर्ड सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, इस मामले को लेकर वैश्य समाज के लोगों में रोष फैल गया और बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपी पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया। वैश्य समाज के लोगों में आक्रोश को देखते हुए भाजपा संगठन में हड़कंप मच गया। पार्टी हाईकमान तक मामले की गूंज पहुंचने के बाद भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर वैश्य समाज के बंधुओं को आश्वासन दिया कि पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और 24 घंटे के भीतर परिणाम भी सामने होगा। इस आश्वासन के बाद वैश्य समाज के लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। पूरे प्रकरण की सिहानी गेट थाने में भी तहरीर दी गई है। उधर, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ने मार पिटाई किए जाने के आरोपों को सिरे से नकारा है।
दरअसल शुक्रवार को प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक के लिए सांसद अनिल अग्रवाल के अलावा भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारी, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर आदि पहुंचे थे। पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी व जीडीए बोर्ड सदस्य पवन गोयल भी बैठक में पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। बात इतनी बढ़ी कि नौबत मारपीट तक आ गई। आरोप है कि पूर्व विधायक ने पूरी गुंडई दिखाई और पवन गोयल के साथ जमकर मारपीट की। पूर्व विधायक के साथ रहने वाले गुर्गों ने भी पवन गोयल के साथ मारपीट की। एक पूर्व सांसद के अंगरक्षक ने पवन गोयल को पिटते हुए किसी तरह बचाया। जमीन पर बेहोश होकर गिरे पवन गोयल को लोहियानगर स्थित गायत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले रिपोर्ट कब दर्ज करती और पार्टी संगठन पूर्व विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है। पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी हैं।
बॉक्स
मामले में लीपापोती करते नजर आए एमएलसी दिनेश गोयल
जबसे दिनेश गोयल भाजपा से एमएलसी बने हैं तब से उनके स्वर बदलते जा रहे हैं। उन्हीं के समाज के जीडीए के सदस्य पवन गोयल के साथ मारपीट के मामले में उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि यह छोटी-मोटी बातें तो चलती रहती हैं। पार्टी संगठन के पदाधिकारी मामले को निपटाकर दोनों के मनमुटाव दूर करा देंगे। वैश्य समाज के लोगों को इस मामले में तिल का ताड़ नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग इस मामले को तूल देकर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। वैश्य समाज ऐसे लोगों के बहकावे में आने वाला नहीं है।