- जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश कीकार्यसमिति बैठक का वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में इस सदी की सबसे बड़ी कोरोना महामारी से प्रभावित हुए लोगों की सेवा का अभूतपूर्व कार्य किया है। जिसका लोहा डब्ल्यूएचओ एवं पूरी दुनिया ने माना है। यही कारण है कि कोरोना पाजिटिविटी एवं कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को न्यूनतम करने में भारत सफल रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कोरोना की प्रथम लहर से सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद द्वितीय लहर का भी हम लोगों ने बहुत मजबूती के साथ सामना किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र दल है जो देश के अन्दर कोरोना महामारी से जूझते हुए प्रत्येक नागरिक के विश्वास के प्रतीक के रूप में उभरता हुआ दिखायी दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहला राजनीतिक दल है, जिसने कोरोना महामारी के दौरान देश व दुनिया के सामने एक मिसाल प्रस्तुत की है। जब प्रत्येक व्यक्ति स्वयं के बचाव के लिए उतावला था, तब प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं उनकी प्रेरणा से बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने कोरोना महामारी से त्रस्त एवं भयग्रस्त आम नागरिक की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सेवा ही संगठन का जो मंत्र दिया उसका परिणाम रहा कि भारतीय जनता पार्टी आमजन मानस के प्रतीक के रूप में और मजबूती के साथ उभरकर सामने आयी है।
सीएम योगी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करते हुए कहा कि आपके पास संगठन व सरकार का एक लम्बा अनुभव है, जिसका लाभ संगठन के लाखों कार्यकर्ताओं को मिल रहा है। इस दौरान जेपी नड्डा ने दो बार प्रत्यक्ष रूप से जनपद लखनऊ व वाराणसी आकर प्रदेश संगठन को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया था। मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कार्यकाल के 2 वर्ष के पूर्ण होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का नई दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।