गाजियाबाद। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज 1 का परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा में नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद के छात्रों ने आशातीत सफलता प्राप्त की। पुराने सारे कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए 17 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को पास किया। सर्वाधिक अंक प्राप्त करके विकास यादव ने स्टेट रैंकिंग में आठवां स्थान प्राप्त किया। यह विद्यालय, विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए हर्ष का विषय है। सफल होने वाले छात्रों में विकास यादव, इषिता गर्ग,अनन्या हजारिका, रितेष कुमार गुप्ता, कुशाग्र शर्मा, मनन लुम्बा, दक्षायनी शर्मा, पूर्वा जैन,आदित्य सिवाच, नव्या जैन,अनुशा गर्ग, गौतम राणा, आर्यन सिंघल, भव्य कौशिक, श्रेया राजवंशी, राघव गुप्ता, स्वस्ति शुक्ला हैं। इस परीक्षा का आयोजन एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 2 स्टेज में प्रतिवर्ष कराया जाता है, जिसमें पूरे देश से लाखों छात्र इस परीक्षा को देते हैं तथा चयनित छात्र स्टेज 2 की परीक्षा के पात्र होते हैं। नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद का विद्यालय प्रबन्धन, निदेशक अरुणाभ सिंह, हैड टीचर सुजैन होम्स व अध्यापक वर्ग सभी अपनी शुभकामनाएं छात्रों व उनके अभिभावकों को देते हैं ताकि वे स्टेज 2 परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।