गाजियाबाद। रालोद का जैसे-जैसे कुनबा बढ़ रहा है वैसे-वैसे उसके कार्यकर्ताओं में मनमुटाव भी बढ़ रहा है। मनमुटाव ही नहीं बल्कि एक दूसरे को गोली मारने व गाजियाबाद में न रहने देने की धमकी दी जा रही है। यह सब चोरी चुपके नहीं बल्कि भरी प्रेस कान्फ्रेंस में हो रहा है। दरअसल रालोद के नए जिलाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र राठी को बनाया गया है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के कार्यालय से उनको जिलाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा गत दिनों हुई थी। उसके बाद आज प्रेस कान्फ्रेंस कर नए जिलाध्यक्ष के स्वागत का कार्यक्रम था। नवयुग मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट के हॉल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कार्यकर्ता व समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में स्वागत कार्यक्रम के दौरान रालोद के पूर्व महानगर अध्यक्ष रविन्द्र चौहान व अमरजीत बिड्डी में किसी बात को ठन गई। रालोद के पूर्व महानगर अध्यक्ष को गोली मारने की धमकी दी गई और उन्हें गाजियाबाद में न रहने की धमकी दी गई। हालांकि बाद में रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने दोनों का मनमुटाव दूर कराने के लिए एक दूसरे के हाथ मिलवाए और माला डलवाई लेकिन दोनों के मन की कड़वाहट दूर होने के नाम नहीं ले रही है। रालोद के पूर्व महानगर अध्यक्ष रविन्द्र चौहान ने कहा कि अमरजीत सिंह बिड्डी ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है। वह इस घटना से आहत हैं कि यदि रालोद प्रमुख ने अमरजीत सिंह बिड्डी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वे पार्टी भी छोड़ सकते हैं। उधर, अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि उन्होंने गोली मारने की कोई धमकी नहीं दी है। खैर दोनों नेताओं के बीच हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामे की शिकायत रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी तक पहुंचा दी गई है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वाीडियो को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।