गाजियाबाद। आरडीसी राजनगर में दवा विक्रेता समिति ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जनपद के दवा व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। संस्था के अध्यक्ष दिनेश सिंघल एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा कोविड महामारी का शिकार हुए दवा व्यापारियों को श्रद्धांजलि दी गई।
संस्था के चेयरमैन मोहित गोयल ने बताया कि करोना काल में दवा विक्रेताओं ने योद्धाओं की तरह कार्य किया है, कोविड-19 के दौरान जिन दवा विक्रेताओं की मृत्यु हुई है उनके दवाओं के लाइसेंस का स्थानांतरण उनके परिजनों के नाम पर होने का कार्य प्राथमिकता से होना चाहिए। संस्था के महामंत्री प्रदीप राणा ने बताया कि करोना की तीसरी लहर को दिखते हुए कंपनियों के स्टॉक्सटों के द्वारा सप्लाई चैन को पूरी तरह से व्यवस्थित किया जाएगा।
संस्था के संरक्षक योगेश अग्रवाल ने सभी दवा व्यापारियों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया एवं बताया कि प्रशासनिक सहयोग बनाते हुए समय-समय पर वैक्सीनेशन कैंप किए जाते रहेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश सिंघल, महामंत्री प्रदीप राणा, चेयरमैन मोहित गोयल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, योगेश अग्रवाल, रविंद्र चौधरी, दीपक अग्रवाल, जयदीप गुप्ता, रवि बैंसला, प्रदीप चौहान, अरुण चंदेल, प्रमोद भदोरिया, साहिल अरोड़ा, जसकरण मक्कड़, अनुज शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता,पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।