गाजियाबाद। रालोद के प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुखी चुनाव में पारदर्शी बरते जाने व दबाव की राजनीति करने पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता ने जिस भी दल को जनादेश दिया है उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। लेकिन खबरें आ रही हैं कि कुछ लोग चुनाव जीतने के लिए कई तरीके के हथकंडे अपना रहे हैं। चुने गए सदस्यों को अपने पक्ष में करने का दबाव बनाया जा रहा है। पत्र में इन्द्रजीत सिंह टीटू ने कहा है कि हम सभी को जनता के जनादेश का स्वागत करते हुए जनता की भावनाओं को समझते हुए जनता द्वारा दिए गए जनादेश का स्वागत करना चाहिए। जिसके पास संख्या बल है उसको गद्दी सौंपने का काम किया जाए। आप मुख्यमंत्री हैं और आप हमेशा सच का साथ देते हैं। इसलिए आपसे निवेदन है कि ऐसे प्रकरण जहां भी हैं आपका ध्यान उस पर आकर्षित होना अति जरूरी है। दबाव के जरिए सत्ता की कुर्सी तो हासिल की जा सकती है लेकिन जनता का प्यार नहीं जीता जा सकता। कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और फिर से हम जनता के बीच जाएंगे, इसलिए जनता जो भी जनादेश मिले उसे स्वीकार करना चाहिए।