उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
सेहत सही, लाभ कई: हिन्ट रेडियो से पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल ने की खास बातचीत

गाजियाबाद। स्मार्ट के सौजन्य से सेहत सही लाभ कई के तहत संचारी रोग उन्मूलन अभियान व पोषण माह के तहत हिन्ट रेडियो द्वारा जिला संयुक्त अस्पताल में टीबी रोगियों को पोषण वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की गई। यह कार्यक्रम भारतीय रेडक्रास सोसायटी, इनरव्हील क्लब के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने हिन्ट रेडियो से इस विषय में जन जागरुकता को लेकर विस्तृत बातचीत की। इनके साथ ही जिला टीबी रोग नियंत्रण अधिकारी अनिल कुमार यादव, भारत रेडक्रास सोसायटी के गाजियाबाद के सभापति सुभाष गुप्ता, सचिव डाक्टर किरन गर्ग व जिला टीबी रोग नियंत्रण अधिकारी अनिल कुमार यादव ने हिन्ट रेडियो पर अपने विचार रखे।