गाजियाबाद। रियल एस्टेट सेक्टर के प्रमुख संगठन क्रेडाई एनसीआर ने स्वास्थ जांच के लिए गाजियाबाद स्थित एसकेए आर्केडिया पर शिविर लगाया। जिसमें करीब दो सौ लोगों ने आंखों की जांच के साथ साथ सामान्य जाँच भी कराई जिसमे ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर भी शामिल थे । इसके बाद आंखों की समस्या वाले मरीजों को निशुल्क चश्मे भी दिए गए। गाजियाबाद स्थित एसकेए आर्केडिया में नेत्र और स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया। निर्माण श्रमिकों के आंखों की जांच चिकित्सकों द्वारा की गई। जिसमें कुछ नियमित समस्याओं के बारे में परामर्श दिया गया। इस मौके पर एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा मौजूद रहे। क्रेडाई एनसीआर के प्रेसिडेंट मनोज गौड़ ने कहा कि ” हम दृढ़ता से लोगों के जीवन पर सार्थक प्रभाव डालने में विश्वास करते हैं और सभी हितधारकों की भलाई सुनिश्चित करते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं। निर्माण श्रमिकों के लिए यह स्वास्थ्य सेवा पहल हमारे मूल मूल्यों की प्राथमिकता में है।