गाजियाबाद। ईलाक्षी क्लब द्वारा सोशल मीट का आयोजन हिंडन तट पर स्थित कुष्ठ आश्रम में किया गया। ज्ञात रहे इस कुष्ट आश्रम में 40 परिवार रहते हैं जो अपना जीवन सरकार की दी हुई मदद या फिर समाज द्वारा दी गयी सहायता के सहारे से व्यतीत करते हैं। ईलाक्षी क्लब के सोशल मीट द्वारा कुष्ट आश्रम के लोगो में ड्राई सामान, नमकीन, बिस्किट, चादर बांटी गयी। प्रेजिडेंट रीना जैन ने कहा कि ईलाक्षी क्लब इस तरह के इवेंट करता रहता है जिससे समाज के उपेक्षित लोगों की मदद हो सके। ईलाक्षी क्लब की फाउंडर पुनिता त्यागी ने इस कार्य के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। उनका कहना है समाज में ऐसे प्रयास के लिए ठोस कदम उठाते रहना चाहिए। क्लब की ट्रेजर्रार सीमा सिंह ने भी काफी इस प्रयास को सराहा और कहा वास्तव में यह एक अच्छा प्रयास है। लोगों के काम आने के लिए कुष्ट आश्रम में हुआ ये आयोजन एक काफी अच्छी पहल है। छवि और सीमा श्रीवास्तव ने भी इसमें आगे बढ़कर भाग लिया और विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी इस प्रकार सहयोग जारी रहेगा।