गाजियाबाद। दुहाई स्थित एमएसटी क्रिकेट एकेडमी देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को तैयार कर जिले का ही नहीं प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का काम कर रही है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शिखा सहलौत का चयन पूर्व में हो चुका है अब इसी एकेडमी की खुशी त्यागी नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हिस्सा बन गई हैं। मात्र ढाई वर्ष के भीतर एमएसटी क्रिकेट एकेडमी ने दो खिलाड़ियों को इंटरनेशनल कप व नेशनल क्रिकेट एकेडमी तक पहुंचाने का कार्य किया है। समाजसेवी केडी त्यागी ने अपने पिता के नाम पर उक्त एकेडमी का नाम रखा और केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने इस क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया था। उदघाटन के दौरान सांसद वीके सिंह ने आशा व्यक्त की थी कि एक दिन यह एकेडमी क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारकर देश व वर्ल्ड स्तर के खिलाड़ी देगी जो पूरे विश्व में देश का नाम रोशन करेंगे। उनकी आशा पर उक्त क्रिकेट एकेडमी खरी उतर रही है। खुशी त्यागी का एनसीए में चयन होने पर कोच राहुल चौधरी भी बधाई के पात्र हैं जो खिलाड़ियों को वो हुनर सिखा रहे हैं जो बड़ी-बड़ी एकेडमियों में मोटी राशि देने के बाद बच्चों को सिखाया जाता है लेकिन राहुल चौधरी कम संसाधनों के बीच भी क्षेत्र की प्रतिभावान प्रतिभाओं को निखार करने का काम कर रहे हैं। एकेडमी के संचालक केडी ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में एमएसटी क्रिकेट एकेडमी से और भी खिलाड़ी निपुण होकर प्रदेश एवं देश स्तर की टीम में शामिल होंगे। क्षेत्र के लोगों ने केडी त्यागी को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह एकेडमी प्रतिभाओं को निखारने में किसी वरदान से कम नहीं है।