गाजियाबाद। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में 12 से 19 जनवरी, 2023 तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के द्वारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज कुशलिया में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार, प्रधानाचार्य तनूजा शर्मा एवं नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का संयोजन नेहरू युवा मंडल कुशलिया के समीउररहमान के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन विषय पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। हिना प्रथम, सायमा द्वितीय एवं मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। देश भक्ति गीत और नृत्य प्रतियोगिता में रिहान मलिक की टीम ने प्रथम स्थान, मंतशा की टीम ने द्वितीय स्थान तथा हिना की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की कोरियोग्राफी ख्याति गर्ग एवं रीना कुमारी के द्वारा की गई तथा सहयोग सुजाता नैन, रेखा, राहुल यादव का रहा। कार्यक्रम में मुस्तफीज, उबैदुर्रहमान, दुर्गेश शर्मा, नेहरू युवा मण्डल के अध्यक्ष जावेद, दानिश, कुशलिया समाज संगठन के मिर्जा हुमायूँ वेग, आकिब तथा ग्राम प्रधान जहीर अहमद आदि उपस्थित रहे।