– टीबी के लक्षणों के साथ ही क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की दी जाएगी जानकारी
– चिन्हित संभावित रोगियों की टीबी और मधुमेह जांच भी होगी : डीटीओ
– निक्षय दिवस के लिए गढ़ मुक्तेश्वर सीएचसी पर किया गया सीएचओ संवेदीकरण
हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों पर हर माह की 15 तारीख को निक्षय दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुनील कुमार त्यागी ने बताया – बृहस्पतिवार को प्रथम निक्षय दिवस का आयोजन सभी जिला स्तरीय चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्लूसी) पर आयोजित किया जाएगा। इस विशेष आयोजन के दौरान क्षय रोग के लक्षणों और क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के साथ ही निक्षय पोषण योजना की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा लक्षणों के आधार पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित संभावित रोगियों की जांच की जाएगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया – निक्षय दिवस की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। शासन से निर्धारित फॉर्मेट पर तैयार बैनर सभी चिकित्सा इकाइयों को उपलब्ध कराने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) का संवेदीकरण भी किया गया है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़ मुक्तेश्वर पर आयोजित संवेदीकरण कार्यक्रम में जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी ने सीएचओ को बताया कि निक्षय दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित संभावित रोगियों का स्पुटम (बलगम) का नमूना एचडब्लूसी से नजदीकी टीबी जांच केंद्र पर भिजवाने के साथ उसी दिन निक्षय पोर्टल पर आईडी बनाना सुनिश्चित करें। स्पुटम का नमूना लेने के लिए रोगी को खुले में बनाए गए स्पुटम कॉर्नर का इस्तेमाल करने को कहें। लक्षणयुक्त संभावित रोगियों की शुगर और एचआईवी जांच भी कराएं। इसके साथ ही केंद्र पर आने वाले लोगों को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के साथ निक्षय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी भी उपलब्ध कराएं। उन्हें बताएं कि उपचार जारी रहने तक क्षय रोगियों के खाते में हर माह पांच सौ रुपए का भुगतान किया जाता है। संवेदीकरण कार्यक्रम में बीसीपीएम अरुण कुमार, एसटीएस गजेंद्र पाल सिंह और एलटी महेंद्र सिंह मौजूद रहे।
आईएमए पिलखुवा ने 10 क्षय रोगियों को गोद लिया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिलखुवा पर मंगलवार को एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान आईएमए पिलखुवा की ओर से 10 क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार उपलब्ध कराया। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह, आईएमए पिलखुवा के सचिव डा. नरेंद्र और पिलखुवा सीएचसी प्रभारी डा. शेखर ने क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित करने के साथ ही नियमित रूप से दवा खाते रहने के लिए प्रेरित किया।