गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित जीडी गोयनका में रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन और रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर द्वारा इंटरेक्ट क्लब की स्थापना की गई। बता दें कि जीडी गोयनका इंदिरापुरम हमेशा से ही छात्रों को विविध मंच प्रदान करता रहा है ताकि खुले दिमाग की सोच को प्रोत्साहित किया जा सके। इसके साथ ही समाज के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति वह सचेत रहें। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर और क्लब ट्रेनर डॉ.धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि गाजियाबाद सेफरोन और इंदिरापुरम गैलोर की ओर से जरूरतमंद छात्रों के हित में काम किया जाएगा। उनकी संस्था की ओर से टीबी से ग्रसित बच्चों को संतुलित आहार बांटना, सेनेटरी फूड वितरण करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों को सामुदायिक सेवा की और प्रोत्साहित करते हुए इंटरेक्ट क्लब के छात्रों को बैजेस बांटे’ रोटरी क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट और क्लब ट्रेनर व समाजसेवी डॉ.धीरज कुमार भार्गव द्वारा ‘इंटरेक्ट क्लब’ की स्थापना की गई। रो. मनीषा भार्गव और रो. कुनिका भार्गव ने कहा कि रोटरी की ओर से समाज के जरूरतमंद की मदद के लिए समय-समय पर अभियान चलाकर उनको लाभान्वित किया जाता है। इंटरेक्ट क्लब को भी पूरा सहयोग किया जाएगा। विद्यालय की शिक्षा निदेशिका स्मिता मल्होत्रा, उप प्रधानाचार्य शालीन वडेरा तथा क्लब इंचार्ज की मौजूदगी में यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की सराहना की गई।