गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर गाजियाबाद स्थित केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्युशंस में केआईईटी स्कूल आफ फार्मेसी द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ग्रेटर नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल के विभिन्न विभागों, जैसे न्यूरोलॉजी, स्त्री रोग, आर्थोपेडिक्स और पल्मोनोलॉजी आदि के विशेषज्ञ मौजूद थे। संस्थान के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने डॉक्टर्स से चिकित्सा परामर्श लिया। स्वास्थ्य शिविर का आरम्भ संस्थान के निदेशक, डॉ. ए गर्ग के उद्घाटन भाषण से हुआ। अपने संबोधन के दौरान, उन्होंने समाज के लिए चिकित्सकों की भूमिका और महत्व पर ध्यान केंद्रित किया। संस्थान के संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल ने फोर्टिस अस्पताल ग्रेटर नोएडा के चिकित्सकों, सर्जन और स्वास्थ्य कर्मचारियों का स्वागत किया। प्रोफेसर (डॉ.) के नागराजन, प्रिंसिपल, केएसओपी ने फोर्टिस अस्पताल की टीम का आभार और हार्दिक धन्यवाद दिया और उन्हें सम्मान सहित उपहार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। उन्होंने परिसर में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने में सहयोग के लिए संस्थान के प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया। शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए कुल 250 पंजीकरण दर्ज किए गए। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन और समन्वय कपिल सचान, सहायक प्रोफेसर, फार्माकोलॉजी विभाग, डा. वैशाली एम पाटिल, संजीव चौहान, प्रवीण के. दीक्षित और टीम के अन्य सदस्यों की देखरेख में संपन्न हुआ।