- आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में बॉयोस्कोप-2022 का आयोजन
गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में स्कूल आॅफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन द्वारा बॉयोस्कोप -2022, फिल्म फेस्टिवल एंड सेल्फी कम्पटीशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि अनीता चौधरी (सीनियर जर्नलिस्ट, मेंबर आॅफ भारतीय सेंसर बोर्ड), शैलेन्द्र सिंहनरवार, (शिक्षाविद एंड हिस्टोरियन ), एकांश पांडेय ( इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर, सर्टिफाइड एडवांस्ड डिजिटल मार्केटर एवं पूर्व छात्र ), ऋत्विक दास , (साउंड इंजीनियर, फिल्म प्रोडूसरएवं पूर्व छात्र ), आईएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन के जनरल सेक्रेटरी सीए (डॉ.) राकेश छारिआ, संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार सिंह एवं स्कूल आॅफ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार निगम द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं छात्राओं द्वार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ किया गया।
अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर फिल्म की बारीकियों के बारे में बताया गया, साथ ही फिल्म पर गंभीरता से काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर फिल्म कुछ न कुछ शिक्षा देती है। ये हम पर निर्भर करता है कि हम उस फिल्म से क्या सीखते हैं। फिल्मों को देखने के लिए नजर के साथ-साथ नजरिये का होना बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताओं को रखा गया। जिसमें डाक्यूमेंट्री फिल्म कम्पटीशन, शार्ट फिल्म कम्पटीशन एवं सेल्फी कम्पटीशन प्रमुखत: रहे। प्रतियोगिताओं में दिल्ली-एनसीआर के 20 से ज्यादा कॉलेजों से 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रतिभागियों की चुनिंदा फिल्मों को दिखाया गया एवं सेल्फी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को कैंपस में ही सेल्फी खींच कर जमा करानी थी। सभी प्रतियोगिताओं को उपस्थित जजों द्वारा विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जज किया। गया एवं विजेता घोषित किये गए।
डाक्यूमेंट्री फिल्म कम्पटीशन में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कपिल मिश्रा की फिल्म पुष्प की अभिलाषा ने प्रथम स्थान जबकि आईएमएस गाजियाबाद के ऋतिक शुक्ला की फिल्म दी प्राइस आॅफ लाइफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर निसकोर्ट के मार्क फिलिप की फिल्म दी प्लइटआॅफ पॉटर्स रही। सेल्फी प्रतियोगिता में आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्स कैंपस के छात्र मूसा प्रथम, संजना सिंह द्वितीय एवं जिम्स की छात्रा दर्शिता गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के अंत में विजित छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति के साथ अनुराग सिंह द्वारा उपस्थित जनों का धन्यवाद कर किया गया।