- मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग
गाजियाबाद। हनुमान सेना ने शहर के एक नाम स्कूल इंग्राहम इंटर कालेज के प्रिंसीपल समेत 8 अध्यापकों की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि मिड-डे-मील बड़ा घोटाला किया गया है। शिकायत के बाद भी न तो जांच की जा रही है और न ही कार्रवाई की गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में हनुमान सेना के अध्यक्ष शिव चौधरी ने कहा है कि इंग्राहम इंटर कालेज में प्रधानाध्यापक समेत आठ अध्यापकों की शैक्षिक योग्यता संदिग्ध है। इसकी शिकायत डीएम से की गई थी, डीएम ने शिकायत की जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को नामित किया था लेकिन कोई जांच नहीं की गई। यहां तक कि एक शिकायत की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक ने आरोपित किए गए प्रधानाध्यापक से ही कराकर तथ्यहीन आख्या भेजकर प्रशासन को गुमराह करने का काम किया है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि डीआईओएस ने बीएसए से मिलकर 2021 का मिड-डे-मील का पूरा पैसा गबन कर लिया। इतना ही नहीं पीटीए का जो भी पैसा बच्चों से लिया गया (लगभग 10 लाख) उसका गबन किया गया। जनवरी से लेकर अब तक दर्जनों शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन हर बार बिना जांच किए झूठी जांच आख्या रिपोर्ट लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि उनका अब किसी भी अधिकारी पर विश्वास नहीं रह गया है। विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच कराई जाए। फुटेज के आधार अधिक से अधिक सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने सीएम से सरकारी धन के दुरुपयोग को रोके जाने की मांग की है। समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो हनुमान सेना जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।