गाजियाबाद। डासना स्थित, सुन्दर दीप कॉलेज मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में बीएड पाठ्यक्रम में नवप्रवेशित छात्रों के लिए ओरियन्टेशन कार्यक्रम अभिनन्दन-2022 का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि लक्ष्य निर्धारित करके एवं कठिन परिश्रम के साथ अपने सपनों को साकार किया जा सकता है। सत्र का शुभारम्भ कॉलजे के प्राचार्य डा. अवधेश प्रताप सिंह के स्वागत भाषण से प्रारम्भ हुआ। संस्था के शैक्षणिक अध्यक्ष डा. राकेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को एक उत्तम शिक्षक के कौशलों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को पे्ररित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर विजय जायसवाल (डीन, फैकल्टी आॅफ एजुकेशन, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ) ने एक अच्छे शिक्षक की समाज में उपयाेिगता को बताया एवं नई शिक्षा नीति में शिक्षक की भूमिका के बारे में भी अवगत कराया। संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने नवप्रवेशित छात्रों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नेहा चौधरी, गुंजन चौहान, अंशु शर्मा, अखिलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।