गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी ने संस्थान के सभी नव प्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी आरंभ- 2022 का आयोजन किया। यह आयोजन आरकेजीआईटी के कैंपस में द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत हेतु किया गया, जहां प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय तथा सकारात्मक रूप से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विशेष रूप से फ्रेशर्स द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य, गायन और रैंपवॉक जैसे शानदार प्रदर्शन के साथ यह आयोजन और दिलचस्प हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आरकेजीआईटी समूह के एडवाईजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डी. के. चौहान, डायरेक्टर डॉ. डी. आर. सोमशेखर, डीन स्टूडेंट वेलफेएर एच. जी. गर्ग, स्टूडेंट एक्टीविटी काउंसिल की अध्यक्ष डॉ. पूनम सी कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. डी. आर. सोमशेखर ने सभी छात्रों को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उनके प्रेरक शब्दों ने सभी युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम में मिस्टर एंड मिस फ्रेशर के खिताब से फस्ट ईयर के डेटा साइंस के सिद्धार्थ भारद्वाज और आईटी ब्रांच की अवनी सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुणाल लाला के नेतृत्व में आनंद दुबे, ऋचा गुप्ता, अंजली यादव, गौरव गौड़ के अपरिहार्य योगदान से किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल ने सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरन डीन एकेडेमिक्स डा. आर के यादव, डीन ई.आई.आई डा. पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, फस्ट ईयर कॉर्डिनेटर डा. पराग सिंघल, डा. संजय सिंह, चीफ कनविनर आलोक त्यागी, डा. मोनिका सचदेव, डा. विभूति, रजिस्ट्रार बलदेव सिंह एवं डा. मोहित जिंदल उपस्थित रहे।