गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस यूजी कैंपस के बीबीए (27 वें बैच) तथा बीसीए(26 वें बैच) के सत्र 2022-25 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए तीन दिन के ओरिएंटेशन प्रोग्राम (प्रारम्भ -2022) का औपचारिक रूप से शुभारम्भ हुआ किया गया। 28 सितम्बर तक चलने वाले इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में अरविन्द ठाकुर (एनआईआईटी यूनिवर्सिटी के बोर्ड मेंबर एवं एनआईआईटी टैक्नोलॉजीज के पूर्व वाईस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर) तथा गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में डॉ. बुर्जिन भरुचा (अर्नेस्ट एंड यंग के एडवाइजर) उपस्थित रहेंगे। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप मे श्री फेलिक्स मोहन (सीईओ-सिस्को साइबर सिक्योरिटी), की नोट स्पीकर के रूप मे डॉ बुर्जिन भरुचा (अर्नेस्ट एंड यंग के एडवाइजर), गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में प्रसेनजित मुखर्जी (सीआईएसओ & सीआईओ- टीम कम्प्यूटर्स एवं सीईओ-आईजीटीपीएल) तथा दूसरे गेस्ट आफ आनर अभिनव सिन्हा (इंटरप्रेन्योर & फाउंडर-इको), आई०टी०एस० ग्रुप आॅफ एजुकेशंस के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, आईटीएस ग्रुप आॅफ एजुकेशंस के निदेशक (पीआर) सुरेंद्र सूद, स्नातक परिसर के निदेशक प्रो. सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो. नैन्सी शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहेंगे। तीन दिन के इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अग्रणी कम्पनियों के शीर्ष नेतृत्व, विशेषज्ञों द्वारा मैनेजमेंट एवं आईटी के क्षेत्र में छात्रों को उनके भविष्य के प्रति अपने आपको तैयार करने के तरीकों, एलुमनाई (पुराने छात्रों) के साथ विशेष सत्र एवं अन्य क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्रों के साथ-साथ संस्था के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close