गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा दिवस के रुप में मना रही है। भाजपा महानगर गाजियाबाद इकाई ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं और वेशभूषा को दर्शाते हुए विविधता में एकता कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने फीता काटकर किया। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम को उत्तराखंड के निवासियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा पारंपरिक तरीके से प्रदर्शित किया गया। मां नंदा देवी की डोली यात्रा से शुरू हुए कार्यक्रम में उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषाओं को पहनकर कार्यकर्ताओं ने मां नंदा देवी की पूजा में एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की उक्ति को चरितार्थ करते हुए नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में सबका साथ और सबका विकास और सब का विश्वास जीता है। पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां हर जाति धर्म मजहब पंथ को मानने वाले लोग रहते हैं किंतु इतनी विविधता के बाद भी हम सभी भारतीय एक हैं। गाजियाबाद में न केवल उत्तराखंड से बल्कि कश्मीर से पश्चिम बंगाल से और अन्य कई प्रदेशों से लोग यहां आकर बसे हैं। आज इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति की परंपराओं, सांस्कृतिक गीतों और स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ हम सब ले रहे हैं जिसका संदेश यह जाता है कि हम विभिन्न मतों और परंपराओं के होने के बाद भी एक सूत्र में बंधे हुए हैं। इस अवसर पर उत्तराखंडी वेशभूषा में सजी महिलाओं ने कई लोकगीत प्रस्तुत किए जिसमें
पेटण बैठीग्ये, द्येबीगो ओंलासार ड्वौला। गीत को सबसे अधिक सराहा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कार्यक्रम के इस आयाम के आयोजकों और उत्तराखंड समाज से आए सभी वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड की संस्कृति का परिदृश्य सभी को देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि हमें इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए भविष्य में भी विभिन्न विभिन्न राज्यों की संस्कृति को समझने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हम सभी के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम को महापौर आशा शर्मा, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, विधायक सुनील शर्मा, अजीत पाल त्यागी और अतुल गर्ग ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका महानगर मंत्री तारा जोशी ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए उत्तराखंड की स्वर कोकिला कल्पना चौहान और उनके पति राजेंद्र चौहान का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन चंदन गोसाई ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, महानगर मंत्री संजीव चौधरी, गुंजन शर्मा, विमला रावत, अश्वनी शर्मा, पार्षद मीना भंडारी, संजय रावत, बॉबी त्यागी, सचिन डेढा, पंकज भारद्वाज, मोहन सिंह रावत, दिनेश लखेड़ा, लक्ष्मण रावत, पार्षद अनिल राणा, पार्षद मनोज गोयल, भाजपा के सहमीडिया प्रभारी धीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।