- विभागीय अधिकारी करें व्यापारियों को सहयोग
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह की मंशा के अनुरूप जनपद गाजियाबाद में व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार ने व्यापार बंधु की बैठक में अध्यक्षता करते हुए सभी व्यापार बंधुओं की समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ सुना। अपर जिलाधिकारी नगर ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील है। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान करने के लिए प्रतिमाह व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित किया जाता है। उन्होंने कहा कि व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण करना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। बैठक में व्यापारियों द्वारा नासिरपुर रेलवे क्रासिंग के सामने कविनगर चौराहे पर विवेकानंद नगर पुल के नीचे मजदूर चौक स्थानांतरण, गांधीनगर में सुलभ शौचालय-डासना गेट रमतेराम रोड नयागंज जस्सीपुरा जाने वाला नाले में भयंकर जल भराव, कलेक्ट्रेट स्थित मार्ग पर स्थित अपर जिलाधिकारी (नगर) कार्यालय सहित वाणिज्य कर विभाग, केनरा बैंक, सीबीआई न्यायालय आदि महत्वपूर्ण विभागों के क्षेत्र में अतिक्रमण के चलते आवागमन में गंभीर बाधा, शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में डर का माहौल, राकेश मार्ग पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराये जाने की आवश्यकता आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित विभाग बैठक में उठायी गयी समस्याओं के निस्तारण की कार्यवाही करते हुए 15 दिन के अंदर अवगत करायेंगे। बैठक का संचालन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर गाजियाबाद रविन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। उक्त के अतिरिक्त बैठक में संयुक्त आयुक्त राज्य कर राजकुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त राज्य कर संजय मिश्रा, उपायुक्त राज्य कर राखी सिंह, व्यापारी नेता तिलकराज अरोड़ा, गोपीचंद, अशोक चावला आदि व्यापारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।