गाजियाबाद। डा. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा गाजियाबाद अंचल के लिए निर्धारित तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को अपार उत्साह, सकारात्मक भावना और जीत के जोश के साथ किया गया, जिसका आयोजन आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद द्वारा किया जा रहा है। 14 से 16 सितंबर तक, दर्शक आईएमएसईसी परिसर में एक मेगा खेल उत्सव के उत्साह को महसूस कर सकते हैं।
आईएमएस इंजीनिरिंग कॉलेज ने डा. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रमुख के तहत वर्ष 2017-2018 में पहले भी राज्य और क्षेत्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता की मेजबानी की थी। डा. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2022-23 के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सर्वश्रेष्ट कोच पुरस्कार से सम्मानित अर्जुन सिंह, यूनिवर्सिटी आॅब्जर्वर डा. शंकर लाल राजपूत के साथ आईएमएस इंजीनिरिंग कॉलेज गाजियाबाद के निदेशक डा. विक्रम बाली, डीन (अकादमिक) डॉ. एस.एन. राजन, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ. पंकज गोयल, एम.के. सिंह, 20 रेफरी और खेल जोनल संयोजक और आईएमएसईसी खेल अधिकारी उदय सिंघटा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। जोनल स्तर के खेल के अलावा आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज-गाजियाबाद आॅल इंडिया स्पोर्ट्स फेस्ट चक्रव्यूह नाम से अपनी खुद की खेल प्रतियोगिता का आयोजन हर साल करता हैे जो पिछले 14 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के 100 से अधिक विश्वविद्यालय और कॉलेज ने अपनी खेल प्रतिभा को दिखने के लिए भाग लेते रहे हैं।
14 संस्थानों से संबंधित 15 से अधिक विभिन्न खेल गतिविधियों में लगभग 800 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
निदेशक डा. विक्रम बाली और जोनल संयोजक स्पोर्ट्स उदय सिंघटा के अनुसार वर्तमान प्रतियोगिता हमारे अपने बनाए रिकॉर्ड को तोड़ देगी और निश्चित रूप से दर्शकों के लिए एक प्रतिष्ठित क्षण होगा।