गाजियाबाद। kiet ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस, दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कर दिया है। हाल ही में डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमे 20 प्रतिशत अवार्ड्स पाकर kiet ने अपने लिए ही एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है।
एकेटीयू ने ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करने का फैसला किया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हों, इसके लिए 15 अवार्ड्स का चयन किया गया जिसमें से 12 अवार्ड्स समग्र प्रदर्शन श्रेणी एवं 3 अवार्ड्स अनुसंधान उत्कृष्टता श्रेणी में विभिन्न अनुभवी शिक्षकों को प्रदान करने का निश्चय किया गया।
शिक्षण क्षेत्र में kiet के तीन बुद्धिजीवी शिक्षकों के अथक योगदान को सम्मानित करते हुए डॉ अनिल अहलावत (डीन अकैडमिक्स), डा. के. नागराजन (प्रोफेसर-एवं-प्रिंसिपल, फार्मेसी) को समग्र प्रदर्शन श्रेणी के अंतर्गत सम्मानित किया गया वहीं दूसरी ओर डा. पारुल ग्रोवर (सहायक प्रोफेसर, फार्मेसी) को विभिन्न विद्वान शिक्षाविदों की उपस्थिति में अनुसंधान उत्कृष्टता श्रेणी के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया और उनके योगदान के लिए उनका आभार माना गया। डा. अनिल अहलावत का कहना था कि शिक्षक बेहद ही स्वार्थरहित होते हैं, वे अपने बारे में नहीं, बल्कि देश के विकास एवं नई पीढ़ी के बारे में सोचते हैं इसलिए हर शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत होना चाहिए। ऐसा करने से हम अपने देश का भविष्य सुधार सकेंगे। यकीनन काईट के लिए 2022 का शिक्षक दिवस बहुत शुभ एवं यादगार रहो लगभग 592 संस्थान एकेटीयू से सम्बंधित हैं और इस बीच केवल काईट का ही 20 प्रतिशत अवार्ड्स का हकदार घोषित होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।