गाजियाबाद। रोहतक हरियाणा में स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 2 गोल्ड, 6 सिल्वर तथा 3 ब्रोंज कुल मिलाकर 11 मेडल जीतकर अपने गाजियाबाद जनपद और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता नॉर्थ इंडिया स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन और कराटे एसोसिएशन आॅफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई जिसमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और यूटी चंडीगढ़ 9 राज्यों से 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तकनीकी चेयरमैन सचिन त्यागी और महासचिव पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में देवी गोयल और मोक्ष बालियान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता तथा अवनी सिंह, अग्रिम अरोड़ा, गौरी मिश्रा, देवांश सिंह, राजरत्न और मेहुल कुमार ने सिल्वर मेडल जीता तथा डॉली शर्मा दैविक कश्यप और आध्या भंडारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस प्रतियोगिता के आयोजक व कराटे एसोसिएशन इंडिया के महासचिव रजनेश चौधरी और उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के महासचिव अमित गुप्ता ने शुभकामनाएं देते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।