- कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
- रोडवेज को घाटे से उभारने के लिए कड़े कदम की मांग
गाजियाबाद। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक गाजियाबाद बस अड्डे पर क्षेत्रीय कार्यालय पर हुई। बैठक में जहां नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई वहीं कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। कार्यशालाओं में स्पेयर पार्ट्स की कमी का मुद्दा भी छाया रहा। डग्गामार बसों के संचालन पर रोक लगाने की पुरजोरता से मांग उठाई गई। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजियाबाद के जिला महामंत्री नरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा नवनिर्माचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद शाखा अध्यक्ष, मंत्री एवं समस्त पदाधिकारियों के साथ गाजियाबाद क्षेत्र की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। पदाधिकारियों के द्वारा कार्याशालाओं में स्पेयर पार्ट्स की पूर्ति न होने के कारण रोष व्यक्त किया गया। बैठक में डग्गामार वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई। डीजल दरों में लगातार वृद्धि होने के कारण व किराये में बढ़ोत्तरी न होने के कारण परिवहन निगम की आय पर असर पड़ रहा है। इसलिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष गुलजार अहमद, क्षेत्रीय मंत्री रामेन्द्र शर्मा, सुधीर कुमार, मुकेश शर्मा, ओमपाल सिंह, पवन कुमार, ललित शर्मा, देवेन्द्र कुमार, दुर्गेश कुमार, सुनील चौधरी व वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।