- श्रमिकों के बच्चों के लिए खुल रहा है अटल आवासीय विद्यालय: वीके सिंह
- श्रमिक पंजीयन कराकर हितलाभ पाये: रघुराज प्रताप सिंह
गाजियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लोहियानगर स्थित लेबर आॅफिस में श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 150 पुत्रियों को शादी के लिए (प्रत्येक को 55000) 82,50,000 तथा 170 बालक एवं बालिकाओं को सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत एक-एक साईकिल, 3000 से 7000 रुपए प्रदान करते हुए 250 निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) से लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह द्वारा श्रमिकों का आह्वान किया गया कि वह श्रम विभाग में पंजीयन कराकर विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। श्रम विभाग में श्रमिकों के लिए जन्म से मृत्यु तक के लिए बहुत सी योजनाएं हैं, जो पंजीकरण कराने पर ही मिल सकती है। वीके सिंह ने बताया कि जो श्रमिक निर्माण श्रमिक नहीं है वह भी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 3000 प्रतिमाह पेंशन पाने के हकदार हैं। आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) प्राप्त कर वह 5 लाख तक का नि:शुल्क अपना इलाज करा सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों हेतु एक अटल आवसीय विद्यालय का निर्माण जनपद बुलन्दषहर में हो रहा है, जिसमें आगामी शैक्षिक सत्र में निर्माण श्रमिकों के बच्चे नि:शुल्क न केवल पढ़ाई करेंगे बल्कि उन्हें मुफ्त भोजन और नि:शुल्क रहने की व्यवस्था भी होगी ताकि वह यहां से अध्ययनरत होकर उच्च मानवीय मूल्यों को सहेजकर जब निकलें, तो वह राष्ट्र को अपना सर्वोच्च प्रदान कर सकें। प्रत्येक श्रमिक अपने क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट दे सकता है और राष्ट्र के निर्माण में सहयोग कर सकता है। अपने सैन्य जीवन के कार्यकाल का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि किस प्रकार उन्होंने विदेश से आयातित सामानों को स्वदेशी कारीगरों से बनवाया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेष भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष/राज्यमंत्री डा. रघुराज प्रताप सिंह द्वारा सभी निर्माण संस्थाओं का आह्वान किया गया कि वह केवन अपना एवं संविदाकारों का श्रम विभाग में पंजीयन कराये बल्कि उनके अधीन काम करने वाले सभी श्रमिकों का पंजीयन कराये। समय से उपकर जमा करें ताकि निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जा सके। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बल दिया और कहा कि अभी भी श्रमिकों के क्षेत्र में काम करने की बहुत सम्भावना है। सभी श्रमिक श्रम विभाग से जुड़ें और अपने हक को प्राप्त करें।
कार्यक्रम में शिवराम अहिवार, बिल्लू, रिषिपाल, जयलाल, जहीर को पुत्री विवाह सहायता योजना के अनतर्गत प्रत्येक को 55000 – 55000, बब्लू रूहेला, राजेन्द्र कुमार, मंजू प्रेमी, मनोज कुमार सैनी को सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत प्रत्येक को 6400 – 6400, आरती विश्वास को सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत 7000 एवं अमित, राकेश कुमार, नवल किशोर, देवेन्द्र गिरी, अनीता को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) से लाभान्वित किया गया। साईकिल योजना से 170, पुत्री विवाह योजना से 150 एवं आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) योजना से 255, इस प्रकार लगभग 575 श्रमिकों को कुल लगभग एक करोड़ से लाभान्वित किया गया।
इसके पूर्व उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव द्वारा सभी प्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया गया तथा सहायक श्रमायुक्त वीरेन्द्र कुमार, आरपी तिवारी,मुकेश कुमार दीक्षित, सर्वेश कुमारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी वीके मिश्रा, सुभाष भारती, डा. रूपाली, पीआर अनिल, शैलजा आनन्द, सुभाष चन्द्र, विजयपाल सोनकर द्वारा श्रम विभाग की योजनाओं से जनसमुदाय को अवगत कराया गया।