गाजियाबाद। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के क्रम में राष्ट्रीय ध्वज कॉलेज की प्रत्येक बिल्डिंग पर फहराया गया और फ्लेक्स-बैनर्स हर घर तिरंगा संदेश के साथ कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाये गये। कॉलेज के छात्रों द्वारा पूरे महीने बनाये गये स्वतंत्रता सैनानियों के पोस्टर्स आदि कॉलेज के मुख्य स्थानों पर स्थापित किये गये। कॉलेज के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की याद में जरा याद करो कुर्बानी शीर्षक के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसका यू-ट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया, जिसे हजारों लोगों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष एवं वीर चक्र से सम्मानित कर्नल टी.पी. त्यागी को कॉलेज के फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्रों को आनलाईन-आफलाईन दोनों ही माध्यमों से सम्बोधित करने हेतु आमंत्रित किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय भावना को प्रत्येक भारतीय में जाग्रत करने हेतु विशेष रुप से जोर दिया और कॉलेज में एक-दूसरे को ‘जय हिन्द’ सम्बोधन पुकारने की भूरि-भूरि प्रशंसा की।