- पार्क में पौधारोपण कर उनके रखरखाव का लिया संकल्प
गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित परमानंद वाटिका में रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन ने गुरुवार को पौधारोपण किया। परमानंद वाटिका में आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए। रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत गुरुवार को पार्क में सदाबहार पौधे, पीपल, पीलखन, नीम, बेलपत्र, तुलसी, आंवला, जामुन नींबू और गुड़हल, अशोक आदि के पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 40 से 50 पौधे लगाकर आसपास के लोगों को हरियाली विकसित करने की शपथ भी दिलाई गई । वहीं, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे लगाने का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। पार्क में हरियाली विकसित होने से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। हर इंसान को प्रकृति से प्रेम होना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने की दिशा में काम करना चाहिए। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव बताया कि पार्क में चौथी बार पौधारोपण किया गया है। इस अभियान के तहत अभी तक कुल 150 से अधिक पौधे लगा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पार्क में पौधों की सिंचाई के लिए निजी खर्च पर सबमर्सिबल भी लगाया हुआ है। डॉ भार्गव ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन के साथ रोटरी क्लब सेफरोन और गैलोर पार्क को हरा भरा करने में अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर गैलोर के पूर्व अध्यक्ष प्रतीक भार्गव, विक्रम, संजय, इंदर सोलंकी आदि मौजूद रहे।