गाजियाबाद। प्रदेश शासन ने गाजियाबाद के कार्यवाहक एसएसपी मुनीराज को ही स्थाई चार्ज दे दिया है। गत तीन अप्रैल को गाजियाबाद के कार्यावाहक एसएसपी बनाए गए मुनीराज ने गाजियाबाद में अपराधों पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता हासिल की है। उनके कार्य करने की शैली और अपराधियों पर टूट पड़ने की कला के चलते शासन ने उन्हें ही गाजियाबाद का एसएसपी नियुक्त कर दिया है। एसएसपी मुनीराज के नेतृत्व में पुलिस ने लूट की कई बड़ी घटनाओं का जहां खुलासा किया है वहीं आपरेशन पाताल अभियान चलवाकर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
आॅपरेशन पाताल अभियान चलाकर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले लोगों को दबोचने का काम किया गया। मसूरी व मोदीनगर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 73 बने व अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण, कारतूस व अन्य सामान जा जखीरा भी बरामद किया है।
एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया था कि अवैध हथियारों के खिलाफ आॅपरेशन पाताल अभियान चलाया शुरू किया गया है। अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस विशेष अभियान के तहत थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत और मोदीनगर क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ भी किया गया है। हथियारों की तस्करी करने वाले 25 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 73 बने और अधबने तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण ,कारतूस व भारी मात्रा में अन्य सामान भी बरामद किया है। इसके अलावा मोदीनगर सदर, साहिबाबाद और इंदिरापुरम क्षेत्र की पुलिस ने भी बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान कई शातिर अपराधियों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सदर सर्किल की मसूरी पुलिस ने नूरपुर से बड़का आरिफपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित एक खंडहर पर छापेमारी की तो वहां पर हथियारों की फैक्ट्री से अमरोहा के रहने वाले अनवर और फाजिल को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ मुरादनगर पुलिस ने भी तमंचे के साथ नूरपुर के रहने वाले गुलजार वह डासना के रहने वाले आमिर नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मोदीनगर पुलिस को भी बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली। जब छापेमारी के दौरान लिसाड़ शामली के रहने वाले रविंद्र ,भोजपुर के रहने वाले अकरम आमिर, वकील और अय्यूब, निवाड़ी के रहने वाले राजू उर्फ भूरा और रविंद्र उर्फ पप्पू को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जिले के अन्य इलाकों से भी कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।