- मानसून से पहले शहर के नाले-नालियों को दुरुस्त करने के लिए नगरायुक्त ने की बैठक
-जुलाई से सितंबर तक सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
गाजियाबाद। नगरायुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने जलभराव न हो इसके लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। सभी विभाग अध्यक्षों की उन्होंने बैठक ली। नगरायुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने सभी पंप आपरेटरों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। सभी अधिकारी प्रातकालीन अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे, सफाई के साथ-साथ नाले-नालियों में जल प्रवाह को देखेंगे, यदि नाले-नालियों में जल प्रवाह अरुद्ध हो रहा है तो उसकी निकासी का प्रबंध किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नाले-नालियों में जल प्रवाह के दौरान वे क्षतिग्रस्त न हों, यदि कहीं नाले-नालियां कहीं टूटी मिलें तो उनकी सूची उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए ताकि समयपूर्व ही उनकी मरम्मत कराने का प्रबंध किया जा सके। बैठक में अपरनगरायुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगरायुक्त एवं प्रभारी स्वास्थ्य शिवपूजन यादव, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. अनुज कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल योगेन्द्र यादव, सहायक अभियंता जल आस कुमार, वसुंधरा-मोहननगर के अधिशासी अभियंता देशराज, अधिशासी अभियंता कविनगर, सिटी जोन व विजयनगर के श्री जैदी, कविनगर के जोनल प्रभारी बनारसी दास, विजयनगर जोन के प्रभारी रामबली, मोहननगर जोन के जोनल प्रभारी राजवीर सिंह, सहायग नगर आयुक्त एवं वसुंधरा जोन प्रभारी सरिता सिंह, विजयनगर जोन के सहायक अभियंता गणेशी लाल, सहायक अभियंता सिटी जोन शिव कुमार सरोज, अवर अभियंता अजय कुमार, सोमेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।