गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस यूजी कैंपस में एक-दिवसीय इनसाइड आउट -इमोशन (ग्रुप डांस कम्पटीशन) का आयोजन किया गया। इंटर-स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर किये गए इस ग्रुप डांस कम्पटीशन में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्कूल एवं कालेजों की 16 से भी अधिक टीमों ने भाग लिया, सभी टीमों ने अलग-अलग थीम पर परफॉर्म किया।
इनसाइड आउट -इमोशन ग्रुप डांस कम्पटीशन का उद्घाटन लैंप लाइटिंग एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया जिसमे आईटीएस- यूजी कैंपस के डायरेक्टर डा. सुनील कुमार पांडेय ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को उनका हौसला बढ़ाते हुए उनको शुभकामनाएं दीं। यूजी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने इनसाइड आउट -इमोशन ग्रुप डांस कम्पटीशन की रूपरेखा बताई एवं प्रतिभागियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु प्रथम जूरी मेंबर के रूप में ग्लोबल यंग लीडर एवं कर्मवीर चक्र अवार्ड- 2019 विजेता प्रीती कपूर एवं द्वितीय जूरी मेंबर के रूप में एआईएम मॉडर्न अकादमी के डायरेक्टर सैंडी कुमार को आमंत्रित किया गया।
इस ग्रुप डांस प्रतियोगिता की शीर्ष तीन विजेता टीमों में प्रथम स्थान पर शिलर इंस्टीट्यूट आॅफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आईटीएस कॉलेज की टीम रही। सभी विजेता टीमों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के समापन पर आईटीएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा.आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, आईटीएस यूजी कैंपस के डायरेक्टर डा. सुनील कुमार पांडेय, यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, कैंपस के सभी अध्यापक, एवं विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों के प्रतिभागी मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों ने कॉलेज द्वारा कराये गए इस इनसाइड आउट-इमोशन: ग्रुप डांस प्रतियोगिता की सराहना की।