गाजियबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर गाजियाबाद का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी कॉलेज में हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास और उपलब्धि के बारे में बताया गया। शिविर का शुभारंभ प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि व उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। दिन के अंतिम यानी पांचवे सत्र को लेने के लिए राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। डा. अनिल अग्रवाल ने वहां आए सभी भाजपा पदाधिकारियों व प्रशिक्षण शिविर में अपेक्षित भाजपाइयों को बताया कि भाजपा ‘अंत्योदय’ की संकल्पना में विश्वास करती है व मोदी सरकार ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों एवं शोषितों के विकास व उनके उत्थान के लिए पिछले 6 वर्षों के दौरान अनेक महत्वपूर्ण पहल की जैसे कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जिसके अंतर्गत 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन सुविधा, उज्जवला योजना- लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री जन धन योजना, आयुष्मान भारत, स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, अटल पेंशन योजना, दुर्घंट्ना व जीवन बीमा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी अनगिनत लाभान्वित योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि पिछले 6 वर्षों में मोदी सरकार की हर कल्याणकारी योजना का सीधा लाभ लोगों तक पहुंचा है।