गाजियाबाद। रायन इंटरनेशनल स्कूल में नये शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ के अवसर पर नवीन छात्रों के अभिभावकों के लिए अभिभावक ओररएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कक्षा मांटेसरी से बारहवीं के नवीन छात्रों के अभिभावकों के लिए तीन चरणों में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेनेवाले सभी नवीन छात्रों एवं उनके अभिभावकों को रायन विद्यालय से संबंधित जानकारियां,नियमावली, शैक्षणिक गतिविधयों से परिचित कराना था। रायन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक डा. ए. एफ. पिंटो, निदेशिका ग्रेस पिंटो एवं सी.ई.ओ. रायन पिंटो के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सदैव विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य एवं विकास के लिए समयनुसार कदम उठाए गए हैं। इसी श्रंखला में विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजु शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु वंदना, बाइबिल के पवित्र वचनों, विशेष प्रार्थना से हुआ। इसके बाद प्रधानाचार्य अंजु शर्मा द्वारा पीपीटी के माध्यम से विद्यालय से संबंधित जानकारी अभिभावकों से साझा की। साथ ही कक्षा मांटेसरी से बारहवीं की संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा अपने विंग की जानकारी के साथ छात्रों एवं अभिभावकों को आई कार्ड वितरित किए गए। ट्रांसपोर्ट इंचार्ज से अभिभावक ने अपने वार्ड की बस संबंधित बातचीत की। सभी अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के इस कदम की सराहना की।