-8 अप्रैल को होंगी पोलिंग पार्टियां रवाना, 9 अप्रैल को होगा मतदान
-सेक्टर-जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात-स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयरहित मतदान को लेकर प्रशासन गंभीर
-निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश
समस्त अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से करें
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी अधिकारी निर्वाचन से संबंधित अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही और कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। साथ ही मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी होनी चाहिए। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध पूरी सख्ती बरती जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मतगणना, मतपेटिका, इत्यादि के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान की तिथि को मतदान केंद्रों की तैयारियां, वेबकास्टिग तथा वीडियोग्राफी के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि विधान परिषद के लिए 9 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके साथ ही सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण 30 मार्च, 2022 एवं 6 अप्रैल, 2022 को कराया जाएगा। 8 अप्रैल, 2022 को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी जाएंगी। जनपद में इस मतदान के लिए 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 799 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों पर मोबाइल शौचालय, साफ-सफाई, पानी, बिजली एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के बैठने की उचित व्यवस्था का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। मतदान केंद्र पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए उचित प्रबंध करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर को निर्देशित किया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्र का पूरा रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन को सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान वीडियोग्राफी के साथ-साथ वेबकास्टिंग भी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, उपायुक्त वाणिज्य कर(मनोरंजन कर) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।