गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पीजीडीएम बैच 2021-23 के टर्म थर्ड के छात्रों के लिए रिओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की परिकल्पना संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ द्वारा की गई थी। शिक्षार्थियों को गति देने के लिए उन्हें फिर से संगठित और तैयार करने में मदद मिले। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों की कारपोरेट तैयारी के लिए किए जाने वाले कई प्रयासों से सीखने एवं अनुभव प्राप्त करने के लिए किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों को सम्बोधित करते हुए डा. उर्वशी मक्कड़ ने कहा कि पीजीडीएम कार्यक्रम के निरंतर प्रयासों से मील का पत्थर स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने आगामी समर इंटर्नशिप को पूरे जोश और प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ करने की सलाह दी और सफलता के लिए नए मानक स्थापित किए जो उनके लिए इंतजार कर रहे हैं। करियर के विकास के लिए सफलता के मंत्र के रूप में नेटवर्किंग के महत्वपूर्ण महत्व पर उनके द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। इस सत्र में संदीप्ता बनर्जी, संस्थापक और सीईओ, रायसेतोपी और मीता सचदेवा, वीपी-पार्टनरशिप, रायसेतोपी भी उपस्थिति रही। उन्होंने युवाओं को उनसे कारपोरेट की अपेक्षाओं से अवगत कराया तथा सामाजिक, भावनात्मक क्षमता, ऊधम और करतब, आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान, लोकतांत्रिक संचार और कई अन्य कौशल विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्थान के आभार क्लब द्वारा समन्वित सीआरवाई के साथ सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरा करने वाले छात्रों को उनकी दÞृढ़ता के लिए सम्मानित किया गया। आकृति सदाना और अभिनव शर्मा द्वारा संचालित और डा. राधिका मल्होत्रा, डा. अभिषेक भूषण सिंघल और डा. पारुल अग्रवाल के संयुक्त प्रयासों से रिओरिएंटेशन कार्यक्रम अत्यन्त ज्ञानवर्धक एवं सफल बनाया।