गाजियाबाद। आईएमएस यूसी कैंपस में स्कूल आफ मैनेजमेंट के फाइनेंस क्लब द्वारा वित्त मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अमरेंद्र खटुआ (पूर्व सेक्रेटरी , मिनिस्ट्री आॅफ एक्सटर्नल अफेयर्स ), सीए आशीष कालरा (फाउंडर एंड एडुकेटर आॅफ आईजीपी इंस्टीट्यूट ) एवं संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को फाइनेंस सम्बंधित बारीकियों को समझाना था।
कार्यक्रम को तीन चरणों में बांटा गया। प्रथम चरण टैक्नीकल एनालिसिस रहा जिसमें इंट्रा डे पेपर ट्रेडिंग पर चर्चा हुई, जिसके अतिथि हिमांशु वर्मा (फाउंडर एंड सीईओ, हिमांशुज्ञान एलएलपी ) एवं अमित सिन्हा (सर्टिफाइड प्रोफेशनल ट्रेडर ) रहे। द्वितीय चरण पोर्टफोलियो मैनेजमेंट रहा, जिसका आधार स्ट्रांग फंडामेंटल रहा। इसमें सीए रोहित सेठी (प्रैक्टिशनर एंड कंसल्टेंट ) एवं प्रेम शरण द्विवेदी (फाउंडर एंड प्रोप्रिएटर आॅफ कॉमर्स अकाडमी) अतिथि के रूप में मौजूद रहे। तृतीया चरण पेपर प्रजेंटेशन आॅन वर्चुअल सीफओ रहा, जिसमें एक पेपर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता रखी गयी जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विषय पर अपना प्रजेंटेशन दिया गया। जिसका आंकलन अतिथि सीए कनिका अग्रवाल (मैनेजिंग पार्टनर, केएएजी ) एवं सीए आकाश जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा फाइनेंस सम्बंधित कई महत्वपूर्ण बातों को बताया गया। उन्होंने कहा की इन्वेस्टमेंट को समझना बहुत आवश्यक है। यदि प्रॉफिट लेना है तो सही तरह से मार्किट को समझ कर इन्वेस्ट करना चाहिए साथ ही उन्होंने बताया की सही इन्वेस्टमेंट के जरिये ही कम समय में अच्छा लाभ लिया जा सकता है। इसलिए इन्वेस्टमेंट पर बल देते हुए इन्वेस्टमेंट करने की सलाह दी।
प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें इनमेंटेक, दिल्ली स्किल्स एंड एंट्रेप्रेन्योर्स , इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टेड अकाउंटेंट इंडिया , जिम्स कालका , श्यामा प्रसाद डीयू , मंगलमय एवं लॉयड प्रमुखत: रहे। टैक्नीकल एनालिसिस में आईएमएस गाजियाबाद के गौरव कुमार प्रथम स्थान पर रहे जबकि शिवम राणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर मनन कृष्णा रहे। वर्चुअल सीएफओ में आईएमएस युसी के कशिश कालरा प्रथम एवं कमल त्यागी द्वितीय स्थान पर रहे। पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में आईएमएस यूसी के कशिश कालरा प्रथम, सत्यम भट्टाचार्य द्वितीय एवं डीएसयू के हर्ष अग्रवाल तृतीय रहे।
कार्यक्रम के दौरान सीए (डॉ.) राकेश छारिया (जनरल सेक्रेटरी, आईएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन) एवं संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार द्वारा संस्थान के शिक्षकों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विजित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. गीति शर्मा (चेयरपर्सन स्कूल आॅफ मैनेजमेंट ) द्वारा उपस्थित जनों का धन्यवाद कर किया गया।