- मेधावी व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को वितरित की सात लाख की छात्रवृत्ति
- बुजुर्गों को गर्म व ठंडे कपड़ों की किट वितरित की
गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने लायन्स नेत्र चिकित्सालय के सभागार में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता डा. जेएल रैना ने की तथा मंच संचालन वीपी रस्तोगी व रंजना भार्गव ने किया। सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दी। समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। समिति के महासचिव आर.के गुप्ता ने समिति के उद्देश्यों, पृष्ठभूमि तथा विभिन्न गतिविधियों से सदन को अवगत कराते हुए बताया कि कोविड के कारण समिति इस वर्ष भी पूर्ण रूप से अपनी गतिविधियां नहीं चला पाई फिर भी समिति ने मेधावी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को लगभग 7 लाख रुपए की राशि का वितरण किया व कुछ जरूरतमंद बुजुर्गों को गर्म व ठंडे कपड़ों की किट प्रदान की। इसके बाद 2022-24 की कार्यकारिणी के सदस्यों का सदन से परिचय कराया। सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से नई कार्यकारिणी का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना से हुआ। इस अवसर पर शहर के जाने माने गायक अजित सिंह ने पुराने फिल्मी गीतों, गजलों व होली के गीतों से सदन का खूब मनोरंजन किया। रंजना भार्गव व उनकी सहयोगी सरिता गुप्ता, अनिता प्रभाकर, रितु गर्ग, पुष्पा शर्मा, धुव्रतारा ने मिलकर होली के पारम्परिक गीतों से सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर खूब वाही वाही लूटी। सपना सिंह व उनकी साथी नृत्यांगनाओं ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति से सभागार में उपस्थित सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। बाल कलाकार सरगम व रीदम ने तो अपने गीत व तबला वादन से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। इस अवसर पर सविता शर्मा, बीजी शर्मा, हरिपाल सिंह, प्रवीण अरोरा, प्रभाकर जेपी, एके गुप्ता, बी.के यादव, एम.के मित्तल, एस.एन रोहतगी, साधना विश्नोई, मिथलेश रोहतगी, निवेदिता आदि सदस्यों ने अपने पुराने फिल्मी व होली गीतों, हास्य परिहास, फुलझड़ियों तथा कविताओं के माध्यम से समारोह में उपस्थित सभी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया व खूब तालियां बटोरी। समिति के अध्यक्ष डाक्टर जेएल रैना ने बताया कि समिति सेवा कार्यों के अलावा सदस्यों के मनोरंजन के लिये भी इस प्रकार के सुन्दर कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करती रहती है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से एलङी शर्मा, वीके भार्गव, वी के शर्मा, वीके जैन, रमेश कपूर, पी.सी गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में राष्ट्रगान के बाद ङा. रैना द्वारा प्रायोजित स्वादिष्ट भोजन के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।