-146 छात्र-छात्राओं का कई बडी कंपनियों में हुआ चयन
गाजियाबाद। सुंदरदीप ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा गुरूवार को मेगा पूल कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस प्लेसमेंट में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इनमें से 146 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। सुंदरदीप के प्लेसमेंट हेड अमित भारद्वाज व प्लेसमेंट कोआॅर्डिनेटर अंजली रावत ने बताया कि मेगा पूल कैम्पस प्लेसमेंट में बजाज मोटर्स, स्पार्क मिंडा, न्यू एलेन वैरी वर्क्स, रेडिएंट एप्लायंसेज व डिक्सन टेक्नोलोजिस जैसी कंपनियों ने भाग लिया। कैम्पस प्लेसमेंट में गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखण्ड, राजस्थान, मध्य प्रदेश के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने तीन राउंड की चयन प्रक्रिया में अपनी प्रतिभा दिखाई जिसके बाद इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 36, इलेक्ट्रिानिक्स ब्रांच के 32 व मैक्निकल ब्रांच के 78 छा़़त्र-छात्राओं कुल 146 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। सभी को संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल व शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।