गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ. पार्थ डियोली द्वारा एक एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया जिसका विषय एक्सप्लोरिंग करियर पाथ्स एज ए डेंटिस्ट था। डॉ. पार्थ ने आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस बैच (2013-18) पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी की थी।
लेक्चर के दौरान डॉ. पार्थ ने छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रगति एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं छात्रों को भविष्य में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में भी अवगत कराया। डॉ. पार्थ ने सबसे जटिल विषयों को सरल बनाया जिससे सभी छात्रों को समझने में कोई कठिनाई नहीं हुई। इसके साथ ही लेक्चर के दौरान डॉ. पार्थ ने छात्रों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये। इस लेक्चर का उद्देश्य सभी छात्रों का मार्गदर्शन तथा उनके अनुभव को बढ़ाना और उनमें सकारात्मक उर्जा प्रदान करना था।
डॉ. पार्थ डियोली ने इस जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक मंच के प्रावधान के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, सेक्रेट्री बीके अरोड़ा एवं कॉलेज के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज डा. श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य डा. देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद देते हुए लेक्चर का समापन किया।