गाजियाबाद। दिल्ली पुलिस द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय कराटे चैंपियनशिप दिल्ली पुलिस आॅल इंडिया महिला कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, असम, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, इत्यादि विभिन्न राज्यों से विभिन्न आयु और भार वर्ग में 550 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता दिल्ली के इंडोर तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई। शोतोरियो यूनिक कराटे एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि इंदिरापुरम कराटे स्कूल से 7 खिलाड़ियों ने यूपी कराटे टीम में चयनित होकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा एक गोल्ड, एक सिल्वर तथा 4 ब्रोंज मेडल मेडल जीते। इंदिरापुरम कराटे स्कूल की खिलाड़ी अनन्या नेगी ने बालिका अंडर-17 आयु तथा 52 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-0, 6-0, 9-1 स्कोर से फाइट के तीनों राउंड जीते और गोल्ड मेडल हासिल किया तथा दीपांशी वर्मा ने बालिका ने सिल्वर मेडल जीता। आर्य शर्मा, आध्या भंडारी, डॉली शर्मा और सलोनी सक्सेना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। कमिश्नर आॅफ पुलिस दिल्ली राकेश अस्थाना ने और आईपीएस आॅफिसर रोबिन हिबू ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को आत्मरक्षा और कराटे जरूर सिखाएं तथा स्कूल कॉलेजों में सेल्फ डिफेंस अनिवार्य विषय होना चाहिए यह सभी महिलाओं के लिए अति आवश्यक है। दिल्ली पुलिस द्वारा प्रत्येक वर्ष महिला सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाते हैं जिसका लाभ अब तक लाखों महिलाएं उठा चुकी हंै। इस अवसर पर इंदिरापुरम कराटे स्कूल के सभी पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी।