- ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9643322904 किया जारी
गाजियाबाद। जिले की पांचों विधानसभाओं की वोटों की गिनती कल दस मार्च को गोविंदपुरम अनाज मंडी में होगी। इसके लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट की एडवाइजरी जारी की है। एसपी ट्रैफिक द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार हापुड़ चुंगी से डासना-मसूरी जाने वाला ट्रैफिक सुबह छह बजे से मतगणना समाप्ति तक बंद रहेगा। उपरोक्त यातायात को डायमंड तिराहा से आत्माराम स्टील से एनएच-9 से होते हुए जाएंगे। इस मार्ग पर केवल मतगणना कर्मी एवं एजेंट ही जा सकेंगे। गोविंदपुरम की ओर जाने वाला यातायात बिजलीघर तिराहा से सीबीआई के पीछे वाली रोड से एनडीआरएफ रोड होते हुए गोविंदपुरम जा सकेंगे। डासना-मसूरी की ओर से हापुड़ चुंगी की ओर आने वाला समस्त यातायात एनएच-9 आत्माराम स्टील होते हुए जाएंगे। डीडीपीएस तिराहे से गोविंदपुरम चौकी चौकी की ओर जाने वाला ट्रैफिक सुबह छह से बंद रहेगा। कनक फार्म हाउस तिराहा से डीडीपीएस, गोविंदपुरम चौकी की ओर जाने वाला समस्त यातयात प्रात: छह बजे से मतगणना की समाप्ति तक बंद रहेगा। पंजाब नेशनल बैंक तिराहा से मंडी की ओर जाने वाला समस्त यातायात सुबह छह बजे से मतगणना की समाप्ति तक बंद रहेगा। एडवाइजरी के अनुसार पुलिस लाइंस के ग्राउंड में प्रत्याशियों, मतगणनाकर्मी, मतगणना एजेंट एवं मीडियाकर्मियों के वाहन पार्क हो सकेंगे। ट्रैफिक को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। किसी भी जानकारी के लिए 9643322904 पर संकर्प कर सकते हैं।