गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित केआईईटीग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में एसडीएफएस (कौशल विकास और फिनिशिंग स्कूल) विभाग द्वारा और टीसीएस कंपनी द्वारा प्रायोजित कैरियर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को माइक्रोसॉफ्ट टीम प्लेटफॉर्म पर आॅनलाइन मोड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का का मुख्य उद्देश्य अकादमिक संस्थाओं से छात्रों के प्लेसमेंट के लिए आखिर कम्पनीज की आज के समय में क्या अपेक्षाएं हैं? के बारे में छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स को जागरूक करना था। कार्यक्रम को उद्योग और शिक्षा के बीच की खाई को भरने के लिए डिजाइन किया गया था। मुख्य वक्ता विवेक और संदीप ब्रह्मचारी रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ. अनिल कुमार अहलावत, डीन एकेडमिक्स केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस ने राजी सिक्का और विवेक का डिजिटल मोड के माध्यम से स्वागत गुलदस्ता पेश कर किया। संदीप ब्रह्मचारी का भी डा. आदेश कुमार पांडे (प्रमुख आईटीएस) द्वारा डिजिटल रूप से गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य वक्ताओं के स्वागत के लिए डिजिटल प्लेटफार्म के इस तरह के अभिनव उपयोग ने हमारे सम्मानित वक्ताओं सहित सभी को प्रभावित किया, जिसका उल्लेख वक्ताओं के संबोधन में भी पाया गया। एमसीए और एसडीएफएस के हेड डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थितजनों को सम्मानित अतिथियों का परिचय दिया।
सत्र की शुरूआत विवेक के संबोधन से हुई, जिनके पास एआई और एमएल के क्षेत्र में 27 से अधिक वर्षों अनुभव है। उन्होंने एआई और एमएल की भूमिका पर ध्यान केंद्रित करत ेहुए अपना सत्र शुरू किया। उन्होंने मुख्य रूप से उद्योग मे ंचल रहे मौजूदा रुझानों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने श्रोताओं, मुख्य रूप से केआईईटीग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के फैकल्टी मेंबर्स को प्रेरित करने के लिए संबंधित जानकारियों को अद्भुत तरीके से साझा किया। उन्होंने टेलीकॉम क्षेत्र में इसकी भूमिका की तुलना करते हुए एसडीएन को भी समझाया। इसके अलावा उन्होंन ेदर्शकों को यह समझाने की कोशिश की कि वे इसके लिए छात्रों को कैसे तैयार कर सकत ेहैं। व्याख्यान की उपयुक्तता दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया के माध्यम से स्पष्ट रूप से दिखाई दी यह स्पष्ट था कि व्याख्यान का उद्देश्य उद्योग और अकादमिक दोनों को लाभ पहुंचाना था।
दूसरे सत्र की शुरूआत संदीप ब्रह्मचारी के व्याख्यान से हुई। संदीप ब्रह्मचारी दो दशकों से अधिक समय से डेटा विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अभ्यास कर रह ेहैं। उन्होंन ेशिक्षा जगत के प्रेरित पेशेवरों को प्रेरित करन ेके लिए क्षेत्र को बड़ी स्पष्टता के साथ जानकारिया साझा कीं। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए संदीप ब्रह्मचारी ने कहा कि पाइथन, जावा आदि सभी लैंग्वेजेज अच्छी हैं लेकिन आपको लॉजिक पर फोकस करना होगा। इंटरविएवेर को लगना चाहिए कि आप एक थिंकर हैं, कॉपी पेस्ट करने वाले कॉडर नहीं। सभी आवश्यक लैंग्वेजेज सीखनी होंगी लेकिन आपके कॉन्सेप्ट्स और आपके लॉजिक्स अति आवश्यक हैं, इन पर फोकस करें।
कार्यक्रम के अंत में डा. विनीत शर्मा (एचओडी-सीएसई) द्वारा राजी सिक्का और वक्ताओं को धन्यवाद दिया। डॉ. शर्मा ने मैनेजमेंट, संस्था के डायरेक्टर एवं जॉइंट डायरेक्टर, एमसीए विभागाध्यक्ष, सभी फैकल्टी मेंबर्स व सभी छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि काइट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस इंजीनियरिंग, प्रबंधन और फार्मेसी में पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले प्रमुख संस्थानों मे ंस ेएक है। यह अपने छात्रों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास करता है और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मंचों पर सर्वोत्तम अवसर प्रदान करता है।