लखनऊ। उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को हुए मतदान में भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल की शिकायत पर 23 फरवरी को फिर करहल के एक बूथ पर मतदान होगा। हालांकि 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए भी वोटिंग होगी। करहल विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह आमने-सामने हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम शुरू कर दिए हैं। कल सुबह सात बजे से यहां फिर वोटिंग होगी। बीस फरवरी को हुए मतदान के बाद इस विधानसभा सीट में शामिल थाना दन्नाहार के गांव जसवंत पुर के बूथ 266 पर एक युवक द्वारा खुद ही कई महिलाओं के लगातार वोट डालने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर भाजपा प्रत्याशी ने इस विधानसभा के 64 बूथों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत प्रशासन और प्रेक्षक से की। साक्ष्य के साथ वीडियो भी सौंपा गया। यह वीडियो वेबकास्टिंग से लिया गया है। इस पर प्रशासन और करहल के प्रेक्षक चंद्र कुमार जमातिया ने जांच की। जांच में गांव जसंवत पुर के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ 266 में एक युवक द्वारा खड़े होकर कई महिलाओं के वोट ईवीएम में डालने सही पाया गया। शिकायत सही मिलने के बाद प्रशासन और प्रेक्षक ने इस बूथ पर दोबारा मतदान कराने की सिफारिश चुनाव आयोग से की। इस पर मंगलवार को आयोग ने पुनर्मतदान कराने का आदेश दे दिया। बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां कर ली गई हैं। अब देखना यह है कि कल इस बूथ पर होने वाले चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान होगा।