गाजियाबाद। इन्दिरापुरम के नीति खंड-1 में स्थित इंदिरापुरम कराटे स्कूल में स्कूल के होनहार तथा मेहनती खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी संपूर्णा दास को कराटे में ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। संपूर्णा इन्दिरापुरम की निवासी तथा मॉडर्न पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम के दसवीं कक्षा की छात्रा है और पिछले 5 वर्षों से कराटे सीख रही है। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि शोतोरियो यूनिक कराटे एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में कराटे ब्लैक बेल्ट का एग्जाम हुआ जिसमें संपूर्णा दास ने परीक्षा के विभिन्न चरण लिखित, मौखिक, शारीरिक, काता, कुमिते, किहोन, प्रैक्टिकल, सेल्फ-डिफेंस एंड ओवरआॅल पास करके कराटे ब्लैक बेल्ट हासिल की। ब्लैक बेल्ट एग्जाम में द्वितीय स्थान के साथ संपूर्णा ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ‘बी’ ग्रेड हासिल किया। संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने संपूर्णा को कराटे ब्लैक बेल्ट और डिप्लोमा देकर सम्मानित किया।
आज के समय के माहौल और आए दिन हो रही अपराधिक वारदातों को को मध्य नजर रखते हुए सभी के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ मजबूत बनना और आत्म रक्षा सीखना बहुत जरूरी है और कराटे एवं मार्शल आर्ट्स इसके लिए उत्तम साधन है कराटे के अभ्यास से आत्मविश्वास भी बढ़ता है और शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इस अवसर पर इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के सभी पदाधिकारियों और संपूर्णा के माता-पिता काकोली शाह और अशित दास ने खुशी जाहिर की है। वो चाहते हैं कि संपूर्णा कराटे में आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करे और इंडियन टीम के लिए मेडल जीते जिसके लिए संपूर्णा अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ नियमित सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 7 प्रतिदिन 4 घंटे कराटे का कठिन अभ्यास कर रही है।