- प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हेल्प डेस्क स्थापित
- ग्लब्स मिलेगा बूथ पर ही, न हो चिंतित
- कोविड मरीज शाम को कर सकेंगे मतदान
- किसी भी तरह की सूचना देने के लिए नंबर किए गए जारी
गाजियाबाद। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए दस फरवरी को होने वाले मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। मतदान को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम गया है। यदि कोई चुनाव प्रचार करता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी समय से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। हम सभी का प्रयास रहेगा खासकर मीडिया से अपील करना चाहता हूं मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल वर्जित रहेगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा डिप्टी एसपी रेंक के पुलिस अधिकारी और एडीएम स्तर के अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा इसलिए माक पोल साढ़े पांच बजे होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों के एजेंट समय से पहुंच जाएं। एक प्रत्याशी को सिर्फ तीन वाहनों की अनुमति दी गई है। एक वाहन में ड्राइवर समेत पांच लोग रह सकते हैं। मतदाताओं को लाने व ले जाने की किसी को भी अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवार के लोग अपनी गाड़ी से मतदान केन्द्र के बाहर तक आ सकते हैं। एक बार फिर से उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मतदान केन्द्र की सौ मीटर की परिधि में मोबाइल व कार्डलैस फोन पर प्रतिबंध रहेगा। हेल्प डेस्क पर मोबाइल जमा कराकर वोट डाल सकते हैं। यदि किसी ने ईवीएम के पास खड़े होकर वोट डालते समय की फोटो सोशल मीडिया पर चलाई तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 1950, कंट्रोल रूम के नंबरों 0120-2965757, 0120-2965758 के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9643208971 पर दे सकते हैं। प्रेस कान्फ्रेंस में एसएसपी पवन कुमार, सीडीओ अस्मिता लाल आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।