गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस गाजियाबाद के पीजीडीएम छात्रों के लिए मार्केटिंग मैनेजमेंट की बुनियादी बातों पर एक महत्वपूर्ण आनलाइन मास्टर क्लास सर्टिफिकेशन कोर्स आनलाईन माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉ. संजीव मित्तल ( कुलपति, संबलपुर विश्वविद्यालय थे)। डा. संजीव मिततल ने व्यावहारिक अभ्यासों, कारपोरेट उदाहरणों और उपाख्यानों से परिपूर्ण एक संवादात्मक शिक्षाशास्त्र का उपयोग करते हुए विपणन प्रबंधन के विविध क्षेत्रों में जिज्ञासु छात्रों के ज्ञान और कौशल को समृद्ध किया। मार्केटिंग मैनेजमेंट, सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन, बिजनेस 2 बिजनेस मार्केटिंग, कंज्यूमर बिहेवियर, प्रोडक्ट एंड ब्रांड मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन के अलावा कई और बुनियादी पहलुओं पर गहन चर्चा की गई।
कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में, डॉ. उर्वशी मक्कड़ (निदेशक, आईएमएस) ने विपणन प्रबंधन की मूल अवधारणाओं पर छात्रों की नींव की समझ को मजबूत करने के साथ-साथ उनकी रोजगार क्षमता और प्लेसमेंट तैयारी को बढ़ाने के दोहरे उद्देश्यों को प्राप्त करने में पहल की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को उत्सुक श्रोताओं के साथ-साथ पर्यवेक्षक बनने के लिए प्रेरित किया और अपने मौजूदा ज्ञान और कौशल सेट में निरंतर उन्नयन और मूल्यवर्धन के माध्यम से हर एक दिन में खुद में निवेश करना शुरू कर देंगे। सत्र का संचालन डॉ. राधिका मल्होत्रा, डॉ. वैशाली अग्रवाल और डॉ. स्मृति माथुर ने किया।