गाजियाबाद। जिले के निजी विद्यालयों के मैनेजमेन्ट सदस्यों एवं प्रधानाचार्यो की आॅनलाइन मीटिग में सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि वर्ल्ड बैंक के ग्लोबल एजुकेशन डायरेक्टर जैमे सावेद्रा द्वारा दी गयी सलाह के प्रकाश में सरकार से अनुरोध किया कि प्रदेश में बंद पड़े स्कूलों को 24 जनवरी से खोलने की अनुमति देते हुऐ आदेश जारी किए जाएं । महाराष्ट्र सरकार ने भी 24 जनवरी से मुम्बई में स्कूलों को खोलने के आदेश दिये हैं । उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सभी स्कूल 23 जनवरी तक के लिए बन्द किये गये हैं । जबकि सभी बाजार, दुकान, मॉल्स, रेस्टोरेन्ट्स, होटल, सब्जी मण्डी, बस, रेल आदि को खुला रखा गया है। जैसा कि देखा जा रहा है कि इन स्थानों पर भीड़ रहती है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं हो रहा है जबकि सभी स्कूलों को बन्द कर दिया गया है जहाँ कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाता है। विगत में जब स्कूल खोले गये थे तो कोई भी केस कोविड का नहीं था। बच्चों का पठन-पाठन सुचारू रूप से चल रहा था। स्कूलों को बन्द करना बच्चों के लिए न्यायसंगत नहीं है।
इसलिए बच्चों के हितों को देखते हुए प्रदेश सरकार से सभी स्कूलों को खोलने के लिए अनुमति मांगी और अनुरोध किया कि 24 जनवरी से स्कूल खोलने के आदेश जारी करें। जनपद गाजियाबाद के सभी निजी स्कूल कोविड प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खोलने के लिए सहमत हैं।