गाजियाबाद। दस फरवरी को पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज गुरुवार को छठे दिन लोनी विधानसभा सीट के लिए रंजीता धामा समेत कई प्रत्याशियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि रंजीता धामा ने कल ही भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था और आज निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। लोनी की राजनीति में यह बड़ा फेरबदल माना जा रहा है।
मोदीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी एवं विधायक डाक्टर मंजू शिवाच भी नामांकन दाखिल करने आज कलेक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि पार्टी ने एक बार फिर से उन पर विश्वास जताया जिस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगी।
साहिबाबाद विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट न मिलने पर डाक्टर सपना बंसल ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन निर्दलीय के रूप में जमा किया है। सपना बंसल ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। जनता के कहने पर ही वे मैदान में हैं।
साहिबाबाद विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी अजीत कुमार पाल ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
मोदीनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हरेन्द्र शर्मा ने अपने दो प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल किया है।
मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेश त्यागी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
गाजियाबाद शहर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रानी देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वे अपने दो प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं।
गाजियाबाद शहर सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी केके शुक्ला ने अपना नामांकन दाखिल किया, केके शुक्ला भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे। गाजियाबाद शहर सीट से ही सुभाषवादी भारतीय समाज पार्टी की ओर से प्रदीप पाठक ने अपना नामांकन दाखिल किया है। मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से मीर सेना पार्टी से अनिल कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम से मनमोहन झा गामा ने टिकट भरा है। मनमोहन झा गामा काफी समय से सपा में थे लेकिन पिछले दिनों उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।