गाजियाबाद। दस फरवरी को पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार पांचवें दिन कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जिला मुख्यालय पहुंचकर दाखिल किए।
शहर सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश सरकार में मंत्री अतुल गर्ग अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। मात्र दो प्रस्तावकों के साथ उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया। गाजियाबाद शहर सीट से ही सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी विशाल वर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ भी केवल उनके प्रस्तावक ही वहां उपस्थित थे। मुरादनगर सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी अजीतपाल त्यागी ने भी इसी क्रम में अपना नामांकन दाखिल किया। श्री त्यागी इस सीट से विधायक हैं और दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। श्री त्यागी के साथ प्रस्तावक के रूप में मेयर आशा शर्मा व पूर्व मेयर आशु वर्मा भी उपस्थित थे। मुरादनगर से ही बसपा के प्रत्याशी अय्यूब इदरीशी अपने दो प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन आए। मुरादनगर से ही गठबंधन प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार मुन्नी ने भी नामांकन दाखिल किय। गाजियाबाद जिले की लोनी सीट से गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक मदन भैया ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। लोनी से ही बसपा प्रत्याशी हाजी आकिल पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र जाटव व एक अन्य प्रस्तावक के साथ नामांकन करने पहुंचे। कांग्रेस से मुरादनगर क्षेत्र के उम्मीदवार बिजेन्द्र यादव व लोनी विधानसभा क्षेत्र से यामीन मलिक ने अपना नामांकन दाखिल किया।